Oscar Awards 2025 : ऑस्कर्स में ‘अनोरा’ का जलवा, जीते पांच अवार्ड

लॉस एंजेलेस
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
97वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) में फिल्म ‘अनोरा’ का जलवा रहा और उसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत पांच अवार्ड अपने नाम कर लिए। ऑस्कर अवार्ड लॉस एंजेलेस के हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए गए, जिसमें इस साल मेजबानी कॉनन ओ‘ब्रायन ने की। निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड की फिल्म एमिलिया पेरेज को 13 नॉमिनेशन मिले थे, जबकि इसके ठीक पीछे ब्रैडी कॉर्बेट की ‘द ब्रूटलिस्ट’ और जॉन एम चू की ‘विक्ड थी, जिन्हें दस-दस नॉमिनेशन मिले थी। हालांकि बाजी मार ले गई फिल्म ‘अनोरा’। ‘अनोरा’ ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी सहित पांच अवार्ड जीते। वहीं दूसरे नंबर पर फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ को तीन अवार्ड मिले हैं। फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए एड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर और फिल्म ‘अनोरा’ के लिए मिकी मेडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान कीरन कल्किन को फिल्म ‘ए रियल पेन’ के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनत्री का पुरस्कार जोई सलदाना को ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्म ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील) चुनी गई। सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर का पुरस्कार ‘फ्लो’ को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ डाक्युमेंट्री फीचर का पुरस्कार गाजा पर आधारित ‘नो अदर लैंड’ को मिला। सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का पुरस्कार फिल्म ‘अनोरा’ को दिया गया। सवश्रेष्ठ अडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए ‘कॉन्क्लेव’ को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट ‘द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा’, सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शार्ट ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉट ‘इन द शैडो ऑफ साईप्रस’, सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर ‘द ब्रूटलिस्ट’, सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सांग ‘एल मल’, सर्वश्रेष्ठ साउंड ‘ड्यून: पार्ट-2’ ,सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन ‘विक्ड’, सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी ‘द ब्रुटलिस्ट, सर्वश्रेष्ठ हेयर एंड मेकअप ‘द सबस्टेंस, सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम डिजाइन ‘विक्ड’ और सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिङ्क्षटग ‘अनोर’ के अलावा सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट््स के लिए ‘ड्यून:पार्ट-2’ को ऑस्ेर अवार्ड मिला।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714