
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को साफ किया कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में ‘इंडिया गठबंधन’ का हिस्सा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि एकतरफा मोहब्बत अब नहीं चलेगी। ओवैसी ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होने के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वहां से उन्हें ठंडा रुख मिला। इसके बाद एआईएमआईएम अब तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना तलाश रही है। ओवैसी ने कहा कि बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि हमारे खिलाफ जो आरोप लगाए गए, वे झूठे थे। वे नहीं चाहते कि गरीब और दबे-कुचले वर्ग का कोई नेता उभरे। उन्हें बस गुलाम चाहिए, जो सिर झुकाकर उनके पीछे चले।
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम आगामी चुनावों में अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी और तीसरे मोर्चे के विचार को समर्थन देती है। ओवैसी ने चुनाव आयोग की आलोचना भी की। उन्होंने पूछा कि आयोग को यह अधिकार किसने दिया कि वह किसी की नागरिकता तय करे?
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714