
भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष के बाद भारत की नकल करते हुए पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त करने के मकसद से एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अमरीका भेजा है। बड़ी बात यह है कि इस पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में तीन पूर्व विदेश मंत्री शामिल हैं, जिसकी अगवाई पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व विदेश मंत्री बड़बोले बिलावल भुट्टो कर रहे हैं। बिलावल ने न्यूयॉर्क पहुंचकर भारत के खिलाफ अपने प्रोपेगेंडा को फैलाना शुरू कर दिया है। बिलावल ने मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज (ओआईसी) के पास गिड़गिड़ाते हुए विक्टिम और इस्लामिक कार्ड खेलने की कोशिश की है।
भुट्टो ने मुस्लिम देशों के सामने गुहार लगाई और उन्हें बरगलाने की कोशिश की कि भारत के साथ हमारा संबंध तो खराब है, लेकिन आपके संबंध बहुत बेहतर हैं, इसलिए उनसे सिंधु जल समझौते को रद्द करने और क्षेत्रीय शांति बहाली समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत करने के लिए दबाव बनाएं। ओआईसी के प्रतिनिधियों से बात करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, मैं ओआईसी सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करता हूं कि भारत के साथ आपके संबंध हमारे से बेहतर हैं। आप भारत को बताएं कि मुद्दों पर बात की जाए, शांति पर बात करे, इस उपमहाद्वीप के जो मुद्दे सुलझे नहीं हैं उस पर बात हो। इसमें आतंकवाद का मुद्दा भी शामिल रहेगा। अगर पाकिस्तान और भारत मिलकर आतंकवाद से लड़ें तो मैं लिख सकता हूं कि यह क्षेत्र आतंकवाद से मुक्त हो जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714