
शाम करीब 7:15 बजे सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव के ऊपर ड्रोन जैसी उड़ने वाली चीज़ कई मिनट तक मंडराती रही। इसके बाद यह पाकिस्तान लौट गई।
रविवार शाम को जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LoC) के पास के इलाकों में संदिग्ध ड्रोन एक्टिविटी देखी गई। सिक्योरिटी फोर्स के मुताबिक, ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय इलाके में घुसे, कुछ मिनट तक मंडराए और फिर लौट गए। ड्रोन की मौजूदगी के बाद आर्मी और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास एक बार फिर कई ड्रोन देखे गए। इंडियन आर्मी ने उनमें से एक पर फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक, ये ड्रोन लाइन ऑफ़ कंट्रोल से सटे इलाकों में भारतीय इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही तैनात जवानों ने आसमान में इन ड्रोन को देखा, वे तुरंत अलर्ट हो गए और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। शाम करीब 6:35 बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन की गतिविधि देखी गई। अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन को देखते ही सेना के जवानों ने मशीनगन से फायरिंग शुरू कर दी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714