
डेराबस्सी शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक अहम और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नगर काउंसिल द्वारा बस स्टैंड के ऊपर सौंदर्यकरण का कार्य तेज़ी से करवाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत एक आधुनिक और सुंदर पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 62 लाख रुपए बताई जा रही है। इसी कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने नगर काउंसिल के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बताया कि बस स्टैंड के ऊपर बनने वाले इस पार्क में साढ़े 33 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाएगा, जो डेराबस्सी शहर के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगा। बल्कि लोगों को बैठने, घूमने और सुकून के पल बिताने के लिए एक बेहतर सार्वजनिक स्थान भी प्रदान करेगा।
विधायक रंधावा ने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने हलके के सौंदर्यकरण और विकास की ओर कभी गंभीर ध्यान नहीं दिया। वे केवल अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त रहीं, जबकि डेराबस्सी जैसे तेजी से बढ़ते शहर को आधुनिक सुविधाओं और सुंदर सार्वजनिक स्थलों की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार विकास को प्राथमिकता दे रही है और इसी सोच के तहत यह परियोजना धरातल पर उतारी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस परियोजना को उच्च गुणवत्ता के साथ और तय समय.सीमा में पूरा किया जाएगा। विधायक ने उम्मीद जताई कि आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस पार्क में तिरंगा फहराया जाएगा। इस अवसर पर नगर काउंसिल डेराबस्सी के कार्यकारी अधिकारी के साथ रवनीत सिंह भी उपस्थित रहे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714