
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का स्पेसक्राफ्ट पार्कर सोलर प्रोब ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इतिहास रच दिया है। उसने सूरज के सबसे नजदीक जाने का रिकॉर्ड बनाया है। एक छोटी कार के आकार का यह यान सूरज की सतह से 61 लाख किमी दूर से गुजरा। जिस समय यह सूरज के नजदीक से गुजर रहा था, तब इसकी गति 6.90 लाख किलोमीटर प्रति घंटा थी। ये इतनी गति है कि इससे टोक्यो से वॉशिंगटन डीसी की यात्रा एक मिनट से भी कम समय में हो जाए। यह दुनिया की पहली ऐसी इनसानों द्वारा निर्मित वस्तु है, जिसने अपनी ही गति और सूरज के नजदीक पहुंचने का रिकॉर्ड तोड़ा है, लेकिन वैज्ञानिकों को इस बात की फिक्र है कि ये जिंदा बचा या नहीं। अगर यह जिंदा है, तो कुछ दिनों बाद यह सूरज के दूसरी तरफ से सिग्नल भेजेगा।
अगर नहीं तो इसकी कहानी यहीं खत्म। पार्कर सोलर प्रोब मिशन ऑपरेशन मैनेजर निक पिनकाइन ने कहा कि आजतक कोई इनसानी वस्तु हमारे तारे के इतने नजदीक से नहीं गुजरा। पार्कर अब ऐसी जगह से हमें डाटा भेजेगा, जहां से कभी कोई डाटा नहीं मिला यानी सूरज के दूसरी तरफ से। सूर्य के इतने करीब पहुंचकर पार्कर सोलर प्रोब ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है और किसी भी पिछले मिशन की तुलना में सूरज के सात गुना करीब पहुंचा है। सोलर प्रोब से अभी सूर्य के कम से कम दो फ्लाईबाई करने की उम्मीद है, लेकिन यह अब तक का सबसे निकटतम है। इस दौरान नासा के अंतरिक्षयान 6,92,017 प्रति घंटे की सांस रोक देने वाली रफ्तार से यात्रा, जिससे यह अब तक की सबसे तेज मानवनिर्मित वस्तु बन गई है। पार्कर सोलर प्रोब ने पिछले साल सूरज के चारों तरफ 17वां चक्कर लगाया था। इस दौरान उसने दो रिकॉर्ड बनाए थे। पहला ये कि वे सूरज के बेहद नजदीक गया। दूसरा उसकी स्पीड का।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714