आज की ख़बरदेश विदेश

बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, पत्नी ज्योति से विवादों के बीच किया बड़ा ऐलान

पटना। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका चुनाव लड़ने का मकसद नहीं है और वह केवल पार्टी का सच्चा सिपाही बने रहना चाहते हैं। पवन सिंह ने एक्स पर लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरिया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना हीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”

अभी हाल में पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी की थी। पवन सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पवन सिंह ने एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते है। गृह मंत्री अमित शाह और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाक़ात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया। मोदी और नीतीश के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा।” इसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि पवन सिंह इस बार विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ सकते हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। पवन सिंह ने भाजपा से बगावत कर दी और निर्दलीय प्रत्त्याशी के तौर पर काराकाट की सियासी रणभूमि में उतर आए। पवन सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार उतरने से काराकाट की सियासी लड़ाई रोचक बन गई।

बिहार की कारकाट संसदीय सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुईं थी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) प्रत्याशी राजाराम सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह को एक लाख पांच हजार 858 मतो के अंतर से पराजित किया, वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने अपने चुनावी प्रचार में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा दिया था। पवन सिंह की जनसभा में भोजपुरी के बड़े स्टार काजल राघवानी, पाखी हेगड़े, अरिविंद अकेला कल्लू ,आस्था सिंह, रितेश पांडे, अनुपमा यादव, सिल्की राज समेत कई कलाकार जुटे थे। पवन सिंह चुनाव जीतने में सफल तो नहीं रहे, लेकिन उन्होंने रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के कोर वोटरो में सेंध लगा दी। भाकपा माले उम्मीदवार राजा राम सिह जीत हासिल करने में सफल रहे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button