
होशियारपुर
होशियारपुर के सांसद डा. राजकुमार ने गुरुवार चब्बेवाल हलके के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की। प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले गाँव मैली पहुँचकर मैली डैम में बढ़े जल स्तर का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम गढ़शंकर संजीव कुमार भी मौजूद रहे। इसके बाद सांसद डा. राजकुमार ने गाँव शेरपुर ढक्कों में 108 संत हरमेश दास जी महाराज के डेरा क्षेत्र का दौरा किया। जहाँ भारी बरसात और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। सांसद ने आगे गाँव हुकूमतपुर में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए शासन प्रशासन और समाजसेवी संगठन पूरी तरह सक्रिय हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री स्वास्थ्य सेवाएँ और अन्य ज़रूरतें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस कठिन समय में सभी लोग आपसी सद्भावना और भाईचारे को बनाए रखें तथा एक-दूसरे का सहयोग करें। सांसद डा. राजकुमार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी परिवार को असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा यह समय एक-दूसरे का सहारा बनने का है। मैं स्वयं लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूँ और अपने हलके के प्रत्येक व्यक्ति तक मदद पहुँचाना मेरी प्राथमिकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714