
चंडीगढ़
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पीजीआई चंडीगढ़ में शनिवार से सर्दियों की छुट्टियां शुरू होंगी, जो कि छह जनवरी तक चलेंगी। इस दौरान डाक्टर दो शिफ्ट में काम करेंगे। आधे डाक्टर 21 दिसंबर तक और बाकी डाक्टर छह जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे। पीजीआई प्रशासन ने सभी विभागों के एचओडी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभागों में स्टाफ का प्रबंध सुनिश्चित करें। आधी संख्या में डाक्टरों के रहते कोई मरीज परेशान न हो। चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन ने साफ किया है कि छुट्टियों के दौरान एमरजेंसी सेवाओं और ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं होगा।
मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। हालांकि हर बार छुट्टियों के दौरान मरीजों को ओपीडी और सर्जरी जैसी सेवाओं में देरी का सामना करना पड़ता है। सर्दियों की छुट्टियों के कारण ओपीडी और सर्जरी में भीड़ बढऩे की संभावना है। सर्जरी के लिए वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है, जिससे मरीजों को तारीख पर तारीख मिलती है। स्पेशल क्लिनिक में भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि पीजीआई में रोजाना करीब 10 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें 60 फीसदी मरीज हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू जैसे बाहरी राज्यों से आते हैं, जबकि 40 फीसदी मरीज ट्राईसिटी के होते हैं। रजिस्ट्रेशन और इलाज के लिए मरीजों को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। छुट्टियों के दौरान इन दिक्कतों के और बढऩे की संभावना है।
डाक्टरों की छुट्टियां दो चरणों में
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
छुट्टियों का रोस्टर दो चरणों में बनाया गया है। पहला चरण 7 से 21 दिसंबर तक और दूसरा 23 दिसंबर से छह जनवरी तक चलेगा। हर विभाग में 50 फीसदी डाक्टर छुट्टी पर रहेंगे। इस दौरान जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स ओपीडी का काम संभालेंगे। पीजीआई साल में दो बार छुट्टियां देता है। गर्मी में एक महीने और सर्दी में 15 दिन पीजीआई चंडीगढ़ में अवकास रहता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714