PM मोदी से मिला कपूर परिवार, राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का दिया न्योता

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा जगत के पहले शो मैन दिवंगत राज कपूर के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज कपूर फिल्म महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। राज कपूर फिल्म महोत्सव महान अभिनेता एवं फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा और कुछ अन्य लोगों सहित पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी से मिला और उन्हें राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज कपूर फिल्म महोत्सव में आमंत्रित किया।
फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती मनायी जाएगी। उनके सिनेमाई विरासत को बड़े पर्दे पर पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा। 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह महोत्सव राज कपूर के सिनेमा को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा। शताब्दी समारोह के तहत दर्शकों को राज कपूर की कालजयी कृतियों को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का अनूठा अवसर मिलेगा। इस महोत्सव में कपूर की कुछ प्रसिद्ध फिल्मों को दिखाया जाएगा जिनमें ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘संगम’ (1964), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) और अन्य शामिल हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714