नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट ऐसी प्रेरणादायी महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपेंगे जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से एक अलग पहचान बनाई है। पीएम मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, ‘अगले महीने 08 मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ है। यह हमारी नारी-शक्ति को नमन करने का एक विशेष अवसर होता है। देवी माहात्म्य में कहा गया है –विद्या: समस्ता: तव देवि भेदा: स्त्रीय: समस्ता: सकला जगत्सु। अर्थात सभी विद्याएं देवी के ही विभिन्न स्वरूपों की अभिव्यक्ति हैं और जगत की समस्त नारी-शक्ति में भी उनका ही प्रतिरूप है।’ उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है। देश की मातृ-शक्ति ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के निर्माण में भी बड़ी भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री ने संविधान सभा में राष्ट्रीय ध्वज प्रस्तुत करते हुए सुश्री हंसा मेहता के कथन की रिकार्डिंग साझा की जिन्होंने कहा था, ‘यह बहुत उपयुक्त मुद्दा है कि इस अगस्त घर पर फहराया जाने वाला यह पहला झंडा भारत की महिलाओं का उपहार होना चाहिए। हमने केसरिया रंग की शुरुआत की है; हमने अपने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी है, पीड़ा सही है और बलिदान दिया है। आज हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। अपनी स्वतंत्रता के इस प्रतीक को प्रस्तुत करने में हम एक बार फिर राष्ट्र को अपनी सेवाएं देने के लिए प्रस्तुत हैं। हम एक महान भारत के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं, एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए जो राष्ट्रों के बीच एक राष्ट्र होगा। हम अपने आप को उस स्वतंत्रता को बनाए रखने के एक महान उद्देश्य के लिए काम करने का वचन देते हैं जिसे हमने हासिल किया है।’
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पीएम मोदी कहा कि सुश्री हंसा मेहता ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण से लेकर उसके लिए बलिदान देने वाली देश-भर की महिलाओं के योगदान को सामने रखा था। उनका मानना था कि हमारे तिरंगे में केसरिया रंग से भी ये भावना उजागर होती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया था कि हमारी नारी-शक्ति भारत को सशक्त और समृद्ध बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देगी – आज उनकी बातें सच साबित हो रही हैं। आप किसी भी क्षेत्र पर नजर डालें तो पाएंगे कि महिलाओं का योगदान कितना व्यापक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘साथियों, इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूँ जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम के एकाउंट उनको देश की कुछ प्रेरणादायी महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूँ। ऐसी महिलाएं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, नवान्वेषण किया है, अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 08 मार्च को वो अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी। प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा लेकिन वहां उनके अनुभव, उनकी चुनौतियाँ और उनकी उपलब्धियों की बात होगी।’
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने कहा, ‘यदि आप चाहती हैं कि ये अवसर आपको मिले, तो नमोएप पर बनाए गए विशेष फोरम के माध्यम से इस प्रयोग का हिस्सा बनें और मेरे एक्स और इंस्टाग्राम एकाउंट से पूरी दुनिया तक अपनी बात पहुंचाएँ, तो आइए इस बार महिला दिवस पर हम सब मिलकर अदम्य नारी-शक्ति का सम्मान करें, नमन करें।’
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714