आज की ख़बरदेश विदेश

अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी के बीच 12 फरवरी को अमरीका जाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दो दिवसीय अमरीकी दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी का अमरीकी दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब कथित अवैध भारतीयों को निकाले जाने के दौरान हुई बदसलूकी को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने अमरीका से 100 से अधिक अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने और उनके साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किए जाने के खिलाफ गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। पीएम मोदी के विदेश दौरे की बात करें, तो वह इस महीने दो महत्त्वपूर्ण विदेशी यात्राएं करेंगे। वह 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा करेंगे और इसके तुरंत बाद 12 से 13 फरवरी को अमरीका का आधिकारिक दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान भारत और इन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाने पर चर्चा होगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ट्रंप प्रशासन के साथ मजबूत रिश्तों की ओर भारत

प्रधानमंत्री का अमरीका दौरा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर हो रहा है। यह उनके दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की पहली अमरीका यात्रा होगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि मोदी उन पहले कुछ विश्व नेताओं में से होंगे, जिन्हें ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने के तीन सप्ताह के भीतर अमरीका आने का निमंत्रण मिला है। यह भारत-अमरीका के रणनीतिक साझेदारी के महत्त्व को दर्शाता है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button