
चंडीगढ़
चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में रंगदारी के लिए गोलीबारी करने वाले शूटरों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मौके से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते दिनों यहां चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित एक फार्मेसी की दुकान पर फायरिंग मामले के दोनों शूटरों को क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-39 की जीरी मंडी के पास जंगल एरिया में मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें गोली पुलिस मुलाजिमों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी के साइड में भी गोली लगी। इसके बाद दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
सेवक फार्मेसी पर फायरिंग के अगले ही दिन अमर उजाला ने साबा गोबिंदगढ़ के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया था। इस ऑपरेशन को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन ने लीड किया और पूरी कार्रवाई आईजी पुष्पेंद्र की सुपरविजन में तथा एसपी जसबीर सिंह के नेतृत्व में अंजाम दी गई। क्राइम ब्रांच टीम में रविंदर बूरा, संदीप, नीरज गुज्जर, वरिष्ठ सिपाही मंदीप कुमार, अशोक खटखड़ सहित अन्य मुलाजिमों ने अहम भूमिका निभाई।
बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान कई राउंड फायर किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल, रिक्की और टैक्सी चालक कुलविंदर उर्फ प्रीत के रूप में हुई है। राहुल और रिक्की के पैर में गोली लगी है, जबकि कुलविंदर को सुरक्षित काबू कर लिया गया। वारदात के वक्त आरोपी वेगनआर गाड़ी से भाग रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ सिपाही मंदीप कुमार ने स्कॉर्पियो कार से आरोपियों की गाड़ी को साइड मारकर रोकने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में रविंदर बूरा, मंदीप और नीरज ने मुस्तैदी दिखाते हुए फायर किए, जिसके बाद दोनों आरोपी काबू कर लिए गए।
आरोपियों की कार सड़क किनारे पोल से जा टकराई। जांच में सामने आया कि राहुल की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ था कि राहुल और रिक्की चोरी की एक्टिवा पर फायरिंग कर फरार हुए थे। बाद में एक्टिवा बरामद कर ली गई। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी टैक्सी में कुलविंदर उर्फ प्रीत के साथ जीरी मंडी की तरफ जा रहे हैं। इसी गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया। टैक्सी चालक को पहले ही काबू कर लिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी कई लोगों को धमकी दे चुके थे। इनमें टैक्सी स्टैंड मालिक, केमिस्ट शॉप मालिक और अन्य कारोबारी शामिल हैं। बताया गया कि यह फायरिंग साबा गोबिंदगढ़ के कहने पर की गई थी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
16 जनवरी को हुई थी सेवक फार्मेसी पर फायरिंग
16 जनवरी की रात सेक्टर-32 ई में छोटे चौक के पास स्थित सेवक फार्मेसी पर बदमाशों ने दो से तीन राउंड फायर किए थे। गोलियां सीधे काउंटर पर लगी थीं। काउंटर पर बैठे ऑनर के बेटे ने समय रहते भागकर जान बचाई थी। एक गोली चैंबर में फंस गई थी। मामले में क्राइम ब्रांच पहले ही राहुल बिष्ट उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर चुकी है, जो वारदात स्थल के पास लैब संचालित करता था। आरोपी से पिस्टल भी बरामद की गई थी। शुरू में राहुल खुद को पुलिस की मदद करने वाला बताकर लगातार कॉल करता रहा, लेकिन सख्त पूछताछ में वही पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार साबा गोबिंदगढ़ के कहने पर एक टैक्सी स्टैंड मालिक पर फायरिंग की योजना थी। टैक्सी स्टैंड मालिक से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। वहीं उसके एक दोस्त से भी 50 लाख की मांग की गई थी। कई बार साबा गोबिंदगढ़ ने टैक्सी स्टैंड मालिक को धमकाया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह भी जांच करेगी कि चंडीगढ़ में किन-किन लोगों से रंगदारी मांगी गई थी। कई इमिग्रेशन और केमिस्ट शॉप संचालकों से भी रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई है। उधर इस मुठभेड़ को लेकर घटना स्थल के आसपास लोगों में दहशत फैल गई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714