पंजाब
मोहाली में चलती कार पर बजाए पटाखे, पुलिस ने किया मामला दर्ज
पंजाब के मोहाली में सड़क पर चलती मस्टैंग गाड़ी पर रखकर पटाखे चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही यह वीडियो मोहाली के सोहाना गांव की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने बाद इस मामले में मोहाली पुलिस ने गाड़ी नंबर की पहचान कर एक आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार गाड़ी उत्तराखंड नंबर की है। पटाखे चलाने वाले दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।