आज की ख़बरदेश विदेश

पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी, 29 लाख से अधिक मतदाता कल डालेंगे वोट

बिहार में समस्तीपुर जिले में पहले चरण के तहत गुरुवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया है कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिये व्यापक व्यवस्था की गई है। जिले में कुल 3,603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 29 लाख, 40 हजार, 776 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 15 लाख, 68 हजार, 36 पुरुष और 13 लाख, 72 हजार, 711 महिला मतदाता शामिल हैं।

इस बार जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 108 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। प्रमुख प्रत्याशियों में सरायरंजन से जदयू उम्मीदवार और बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कल्याणपुर (सुरक्षित) से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, उजियारपुर से राजद उम्मीदवार व पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और विभूतिपुर से माकपा विधायक दल के नेता अजय कुमार शामिल हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

निर्वाचन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती की है। जिले में 37 जोनल मजिस्ट्रेट, 401 असिस्टेंट जोनल मजिस्ट्रेट, 327 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15,988 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। सुरक्षा के मद्देनजर 60 हजार से अधिक पुलिस बल और सीएपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है। जिले में इस बार 20 युवा और आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं, ताकि मतदान का अनुभव अधिक सहज और प्रेरणादायी हो सके।

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि मतदान के दिन एक अंतरराष्ट्रीय डेलिगेशन टीम भी समस्तीपुर पहुंचेगी, जो महिला महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या-190 और बी.आर.बी. कॉलेज के केंद्र संख्या-163 पर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करेगी। प्रशासन ने जिलेवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़- चढ़कर कर भाग लेने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button