
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बिहार चुनाव में हारने के डर से राहुल गांधी एवं विपक्षी दल देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ गलत बयानबाजी और झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 60 वर्षों तक सत्ता में रहने के दौरान वोट चोरी का काम करने के साथ साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को 1952 के चुनाव में हरवाने का भी काम किया था।
उन्होंने कहा, “1952 से अगर हम शुरुआत करें तो, कांग्रेस और सीपीआई ने मिलकर संविधान निर्माता, एक संत जैसे नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव हरवाया। चुनावी भ्रष्टाचार की नींव कांग्रेस ने पहले चुनाव 1952 में ही रख दी थी। आप रिकॉर्ड चेक कीजिए, 74,333 वोट खारिज किए गए थे, जबकि अंबेडकर जी मात्र 14,561 वोट से हारे थे। कांग्रेस ने तो संविधान निर्माता, एक दलित नेता को पहले चुनाव में ही निपटाने का काम किया। आप कल्पना कीजिए, जिन्होंने संविधान बनाया था, उसी को कांग्रेस परिवार ने चुनाव में धांधली कर हरा दिया।”
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
भाजपा नेता ने राहुल गांधी को ‘प्रोपगेंडा किंग’ करार देते हुए कहा कि वह देश की जनता को गुमराह करने और लोकतांत्रिक संस्थाओं की छवि खराब करने के लिए मतदाता सूची को लेकर हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका काम आरोप लगाना और झूठा साबित होने पर अदालत में माफी मांगना आम बात है। उन्होंने कांग्रेस व विपक्षी दलों पर वोट चोर बताते हुए एक प्रजेंटेशन भी दिया और रायबरेली, वायनाड, कन्नौज समेत कई संसदीय क्षेत्रों में संदिग्ध मतदाताओं की भी जानकारी दी।
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘’कल कांग्रेस के कुछ लोग कह रहे थे कि राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा किया। मैं कहता हूं कि राहुल गांधी बवंडर नहीं, ब्लंडर है। राहुल गांधी ने आज तक जितने आरोप लगाए वे निराधार और तथ्यों से परे हैं। मैं राहुल जी को यही कहूंगा कि ‘धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।’’
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714