
हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ते हुए अब तक 108 नशा तस्करों व उनके रिश्तेदारों के नाम 52 करोड़ 72 लाख रुपए की संपत्ति सीज की गई और 111 अवैध निर्माणों को तोडक़र ध्वस्त किए। 2024 में हरियाणा पुलिस द्वारा 25 नशा तस्करों की लगभग 7 करोड़ 4 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी जबकि वर्ष-2023 में 16 नशा तस्करों की लगभग 13 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की गई है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा पीआईटी एनडीपीएस के तहत 63 नशा तस्करों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। इसके अतिरिक्त एनडीपीएस एक्ट के मामलों में सजा दर वर्ष 2023 में 49 प्रतिशत थी जो अब-2024 में 54 प्रतिशत हो गई है। इससे न्यायायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि श्नशामुक्त हरियाणा अभियान प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। प्रदेश में अब तक लगभग 40 प्रतिशत से अधिक गांवों को नशामुक्त घोषित किया जा चुका है। नशामुक्त गांवों में हरियाणा पुलिस की टीमों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग भी की जाती है कि इन गांवों में न तो नशा खरीदा जाए और न ही नशा बेचा जाए।
इसके अलावा नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत यदि कोई व्यक्ति नशे की लत का शिकार हो गया है तो उसका नशा छुड़वाने के लिए ईलाज करवाया जाता है। इसके अलावा नमक लोटा अभियान ने पंचायत स्तर पर सामुदायिक दबाव के माध्यम से नशा तस्करों और नशे के शिकार लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे मे जागरूक किया जाता है। वहीं, समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग अर्थात बच्चों तक नशामुक्ति का संदेश पहुंचाने के लिए प्रदेश पुलिस ने राम गुरुकुल गमन नाटिका की शुरुआत की। यह नाटक भगवान राम के जीवन से प्रेरित है और छात्रों को अनुशासन और चुनौतियों से निपटने की शिक्षा देता है। कालेजों और विश्वविद्यालयों में प्रस्तुत इस नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ मजबूत संदेश देता है। इसके अतिरिक्त, अंबाला स्थित पुलिस डीएवी स्कूल में चक्रव्यूह कार्यक्रम में एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714