अंबाला-कालका ट्रैक पर बारिश से आफत, मुबारकपुर रेलवे अंडरपास जलमग्न, गाडिय़ां फंसी

अंबाला-कालका रेलवे लाइन पर बने मुबारकपुर रेलवे अंडरपास में पानी निकासी का प्रबंध न होने के कारण पानी भर गया है। राहगीर अंडरपास में भरे पानी से होकर अपनी जान जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं। इसके चलते यहां हादसों का लगातार डर बना रहता है। पानी भरा होने से चंडीगढ़ रूट की बस भी अंडरपास में फंसे गई जिसे जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया। जबकि हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर इस रेलवे अंडरपास की सूरत बदली थी, जिस दौरान दावा किया गया था कि यहां पानी निकासी का प्रबंध किया जाएगा। वहीं, क्षेत्र में फाटकों से निजात दिलाने के लिए बनाए गए रेलवे अंडरपास से राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। इनके बनने के बाद फाटकों पर लगातार लगने वाले जाम से राहत मिली है। लेकिन दूसरी ओर इन अंडरपास में बरसात के पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बरसात होने पर ही यहां पानी भर जाता है। नतीजतन ये तालाब का रूप ले लेते हैं। ऐसे में राहगीर जान जोखिम में डालकर भरे पानी से होकर गुजरते हैं, जो खतरनाक साबित होता है।
कुछ वर्ष पूर्व यहां के गांव जनेतपुर रेलवे अंडरपास में भरे पानी से गुजरते समय ट्रैक्टर चला रहा एक किसान डूब गया था। उस समय ग्रामीणों ने हाई-वे जाम कर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि यहां पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए। उस समय प्रशासनिक अधिकारियों ने पानी की निकासी के लिए यहां पंप लगवाए थे, लेकिन कुछ समय बाद इस योजना को छोड़ दिया गया। वहीं, आज भी यहां एक सरकारी बस व अन्य वाहन फंसे रहे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया। इस अवसर पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि पूरे हलके में जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल निकासी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714