
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुंबई। ग्लोबल स्टार राम चरण फिल्म ‘पेड्डी’ में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म ‘पेड्डी’ की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है और रामचरण इस फिल्म के लिए ज़बरदस्त मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक बुच्ची बाबू सना का विजन काफी भव्य है और राम चरण उसे पर्दे पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। फिल्म की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई थी। वैसे तो ये एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म है, लेकिन इसमें सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि और भी बहुत कुछ है जो लोगों को थियेटर में बांधे रखेगा।
हाल ही में फिल्म के कुछ अहम सीन एक गांव के सेट पर शूट किए गए थे। अब शूटिंग हैदराबाद में बनाए गए एक खास ट्रेन सेट पर हो रही है, जहां एक धमाकेदार ट्रेन एक्शन सीन फिल्माया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा एक्शन सीक्वेंस आज तक भारतीय सिनेमा में नहीं देखा गया है। इस हाई-वोल्टेज ट्रेन सीन को राम चरण खुद कर रहे हैं और इसमें वो अपने करियर के सबसे खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे। इस सीन की शूटिंग 19 जून तक चलेगी। बुच्ची बाबू के निर्देशन में बनी फिल्म पेड्डी का निर्माण वेंकट सत्यश किलारू कर रहे हैं और माइथ्री मूवी मेकर्स व सुकुमार राइटिंग्स मिलकर प्रजेंट कर रहे हैं। इस फिल्म का स्क्रिप्ट भी बुच्ची बाबू ने ही तैयार किया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
फिल्म पेड्डी में एक्शन की कोरियोग्राफी नबकंठ मास्टर कर रहे हैं। ये ट्रेन सीक्वेंस फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा। इस फिल्म में जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा जैसे दमदार अभिनेता भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म पेड्डी की सिनेमैटोग्राफी आर. रत्नवेलु कर रहे हैं तथा म्यूजिक का कमान ए.आर. रहमान, एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली है। ‘पेड्डी’ 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714