
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गुजरात में अगले पांच साल में कंपनी का निवेश दोगुना कर सात लाख करोड़ रुपए पर पहुंचाने की घोषणा की है। मुकेश अंबानी ने यहां वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि रिलायंस ने राज्य में पिछले पांच वर्षों में 3.5 लाख करोड़ का निवेश किया है जिसे अगले पांच वर्षों में दोगुना कर सात लाख करोड़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रिलायंस पहले ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है और यह नया निवेश बड़े पैमाने पर रोज़गार, आजीविका और समृद्धि के अवसर पैदा करेगा। जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा हरित ऊर्जा का एकीकृत इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिसमें सौर ऊर्जा, ऊर्जा भंडारण, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन फर्टिलाइज़र, पर्यावरण अनुकूल विमानन और सामुद्रिक ईंधन शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जामनगर, जो कभी भारत का सबसे बड़ा हाइड्रोकार्बन निर्यातक था, अब हरित ऊर्जा और ग्रीन मटीरियल्स का सबसे बड़ा निर्यात केंद्र बनेगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इसके साथ ही जामनगर में भारत का सबसे बड़ा एआई के लिए तैयार डेटा सेंटर स्थापित किया जायेगा। जियो के माध्यम से “हर भारतीय के लिए किफायती एआई” का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लोग अपनी भाषा और अपने डिवाइस पर एआई सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। अंबानी ने कच्छ को वैश्विक हरित ऊर्जा केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि यहां मल्टी-गीगावॉट सौर परियोजना विकसित किया जा रही है, जो एडवांस स्टोरेज और आधुनिक ग्रिड के जरिये चौबीसों घंटे स्वच्छ बिजली उपलब्ध करायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 2036 ओलंपिक को भारत लाने के विज़न को साकार करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन भागीदारी करेगा। इसके तहत गुजरात सरकार के साथ मिलकर अहमदाबाद के नारणपुरा स्थित वीर सावरकर मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने जामनगर में विश्वस्तरीय अस्पताल और स्कूल के विस्तार की भी घोषणा की।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714