
चंडीगढ़, 29 अगस्त
पंजाब में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार युद्ध स्तर पर राहत कार्य चला रही है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री, स्थानीय विधायक विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर ज़िला प्रशासन और लोगों की अगुवाई व मदद कर रहे हैं। इस दौरान ज़रूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, पशुओं के लिए चारा, दवाइयाँ आदि राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
वन मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज विधानसभा क्षेत्र भोआ के बमियाल और नरोट जैमल सिंह गाँवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और हर स्थिति में उनका सहारा बनेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान हुए नुक़सान का मुआवज़ा पंजाब सरकार देगी। जिनके घर और फ़सलों का नुक़सान हुआ है, उनकी जल्द गिरदावरी करवाकर सर्वे किया जाएगा और बनती सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने गाँव कमवाल और बागूवाल में जाकर लोगों की समस्याएँ सुनीं और प्रभावित लोगों को बारिश से बचने के लिए तिरपालें, मच्छरदानियाँ, राशन सामग्री और अन्य ज़रूरी सामान बाँटे।
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मेयर, चेयरमैन और अन्य नेताओं की मौजूदगी में ज़िला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रक रवाना किए।
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन के नज़दीकी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की अगुवाई की और वहीं पर राहत सामग्री बाँटी और कहा कि पंजाब सरकार लोगों के साथ खड़ी है और लोगों के हुये नुक़सान की गिरदावरी करवाकर जल्द ही बनती राशि जारी की जायेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने फ़ाज़िल्का हल्के के बाढ़ प्रभावित गाँव गुलाबा भैणी और आसपास की ढाणियों का दौरा कर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बाँटी। उन्होंने खन्ना से फ़ाज़िल्का ज़िले के बाढ़ प्रभावित गाँवों में पशुधन की मदद के लिए फ़ीड से भरा ट्रक भी भेजा। इससे पहले उन्होंने ज़िला प्रशासन से स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट ली और निर्देश दिए कि प्रभावित इलाकों के लोगों तक हर प्रकार की सरकारी मदद सुचारु रूप से पहुँचाई जाए।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत ज़िला प्रशासन श्री मुक्तसर साहिब ने विभिन्न विभागों के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुँचाने के उद्देश्य से आज ज़िला प्रशासनिक परिसर से दो ट्रक रवाना किए। इन ट्रकों को हल्का विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ ने हरी झंडी दिखाई। इनमें लगभग 1000 राशन किटें थीं जिन्हें फ़ाज़िल्का ज़िले के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा गया। इन किटों में आटा, चाय, चीनी, दाल, खाने का तेल और अन्य ज़रूरी सामान शामिल है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
ज़िला प्रशासन अमृतसर ने रेड क्रॉस की मदद से बाढ़ पीड़ितों में 45000 पानी की बोतलें और 17000 से अधिक फ़ूड पैकेट बाँटे। इसके अलावा पशुपालन विभाग ने पंजाब एग्रो की मदद से 100 क्विंटल सूखा चारा और 50-50 किलो के 850 बैग फ़ीड भी पशुओं के लिए वितरित किए। पशुपालन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर वेटनरी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है जो पशुओं का मुफ़्त इलाज कर रहे हैं। ज़िला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए अजनाला में 3 राहत केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें लगभग 3000 लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिये मेडिकल टीमों, एम्बुलेंस और दवाइयों की व्यवस्था भी की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714