
चंडीगढ़
पंजाब में सरकार ने गांवों के विकास के लिए बनाई गई नीति के तहत ग्रामीण लिंक सडक़ों के मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। स्थानीय पंजाब भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि हालिया बजट में 18900 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सडक़ों के मेगा प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया था। इस ऐलान के कुछ दिनों बाद ही पहले चरण के तहत आज 828 किलोमीटर लंबी ग्रामीण संपर्क सडक़ों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चार जिलों बरनाला, फरीदकोट, पठानकोट और शहीद भगत सिंह नगर के निवासियों को इसका सीधा लाभ होगा। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि भदौड़, महल कलां, फरीदकोट, कोटकपुरा, जैतो, बलाचौर, बंगा, नवांशहर, भोआ, पठानकोट और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों की 828 किलोमीटर लंबी सडक़ों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12500 किलोमीटर और ग्रामीण सडक़ों के लिए टेंडर 30 मई तक जारी किए जाएंगे और बाकी सभी सडक़ों के लिए टेंडर 15 जून तक पूरे हो जाएंगे। सौंद ने कहा कि इससे गांवों को एक मजबूत सडक़ नेटवर्क मिलेगा और राज्य की तरक्की के नए अध्याय लिखे जाएंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
सौंद ने बताया कि भ्रष्टाचार के खात्मे की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए सडक़ों के निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदार को 5 साल के लिए रखरखाव की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब ठेकेदार अब न सिर्फ सडक़ बनाएगा बल्कि 5 साल के लिए इसकी देखभाल भी करेगा। इस दौरान अगर सडक़ खराब हो जाती है तो वहीं ठेकेदार इसके पुनर्निर्माण रिपेयर के लिए जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया था और कई सडक़ें तो बनती ही टूट जाती थीं। बार-बार पैच वर्क के टेंडरों से जहां सरकारी पैसा बर्बाद होता थाए वहीं इससे भ्रष्टाचार भी बढ़ता था। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पूरी पारदर्शी तरीके से टेंडर प्रक्रिया लाई है और सभी नियम और शर्तें बहुत स्पष्ट तरीके से दर्शाई हैं। इसके अलावा सडक़ों की गुणवत्ता की निगरानी जियो टैगिंग और फोटो आधारित ऐप्स के जरिए की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714