
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी गई है। एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दो, चार और पांच अगस्त, 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवार जिन्होंने पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 541 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। रिक्त पदों में से 203 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 135 ओबीसी, 50 ईडब्ल्यूएस, 37 एससी और 75 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
500 पद रेगुलर और 41 पद बैकलॉग वैकेंसी के हैं। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा जुलाई अगस्त, 2025 में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा से होगा। प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और इसमें तीन सेक्शन होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714