
भारत सरकार की एजेंसी सीडैक के धीमे रिस्पांस को देखते हुए राज्य चयन आयोग ने अब अपने टेंडर को फाइनल करने की अनुमति राज्य सरकार से मांगी है। राज्य चयन आयोग ने कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए यह टेंडर किया था। इसमें जितनी एजेंसियों ने आवेदन किए हैं, उन्हें राज्य सरकार को आगे प्रोसेस करने के लिए राज्य चयन आयोग अध्यक्ष ने अनुमति दे दी है। अब कार्मिक विभाग के माध्यम से राज्य सरकार को इस पर फैसला लेना है। इससे पहले स्टॉप गैप अरेंजमेंट के तहत हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल ने भारत सरकार की एजेंसी सीडैक का चयन किया था और इस एजेंसी के साथ एमओयू की प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन समय पर जवाब न मिलने के कारण अभी तक एमओयू नहीं हो पाया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इधर, राज्य चयन आयोग के पास कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए कोई भी एजेंसी नहीं है। राज्य सरकार के स्तर पर यह फैसला भी नहीं हो पाया है कि जब तक एजेंसी नहीं है, तब तक ओएमआर आधार पर ही एग्जाम ले लिया जाए। इसलिए सीबीटी के लिए एजेंसी की जल्दी जरूरत है। राज्य चयन आयोग द्वारा किए गए टेंडर में शर्ते हैं कि इस एजेंसी का चयन तीन साल के लिए होगा और उसके बाद साल दर साल के आधार पर नवीनीकरण किया जा सकेगा।
टीजीटी को 31 अगस्त तक करें आवेदन
चयन आयोग ने टीजीटी के आवेदन ले लिए हैं और अभी आवेदन की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले भी एक बार यह तारीख बढ़ाई गई थी। इसके बाद जेबीटी की भर्ती करने की तैयारी है, लेकिन पद अभी तक विज्ञापित नहीं हुए हैं। इसका कारण यह है कि आयोग ने इन्हें डिपार्मेंट आफ रिक्रूटमेंट के माध्यम से दोबारा से इन्हें भेजने को कहा है। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि सभी पदों पर भर्ती अब डिपार्मेंट आफ रिक्रूटमेंट के माध्यम से होगी, जो कार्मिक विभाग के तहत काम कर रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
एक लाख से ज्यादा युवाओं को चाहिए नौकरी
राज्य चयन आयोग के माध्यम से एक लाख से ज्यादा युवा अभी तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत पंजीकृत हो चुके हैं। 28 जुलाई तक 100561 युवा रजिस्टर हो चुके थे। ये क्लास थ्री की भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और नौकरी चाहते हैं। इसके अलावा टीजीटी पदों के लिए ही 65190 आवेदन आ चुके थे, जिनमें से 63227 ने फीस जमा करवा दी थी। बाकियों ने अभी फीस जमा करवानी है। इनमें से टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 14087, टीजीटी आट्र्स के लिए 38629 और टीजीटी मेडिकल के लिए 11937 आवेदन हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714