
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी ने फिल्म ‘मुंजा’ के प्रदर्शन के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया है। हॉरर-कॉमेडी ब्लॉकबस्टर मुंजा की 100 करोड़ की सफलता और एक साल पूरे होने के मौके पर, ‘बेला’ के किरदार से दिल जीतने वाली शर्वरी ने अपने फैंस के लिए एक यादगार पल रच डाला। उनका वायरल डांस नंबर तरस आज भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शर्वरी ने एक डांस वर्कशॉप में अपने सबसे बड़े फैंस को चुपके से सरप्राइज दिया। जैसे ही वो कमरे में दाखिल हुईं, वहां मौजूद सभी चौंक गए। किसी की आंखों में आंसू थे, तो कोई खुशी से उछल पड़ा।
फैंस ने उनसे तुरंत ‘तरस’ का हुक स्टेप करने की गुज़ारिश की और शर्वरी ने झट से स्टेप करते हुए सबके साथ डांस किया। उनके साथ नाचते हुए फैंस ने उस वायरल पल को फिर से जिया, जिसने एक साल पहले स्क्रीन पर धूम मचाई थी। शर्वरी ने कहा कि यकीन नहीं होता कि मुंजा को रिलीज़ हुए एक साल हो गया है। बेला का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत क्रिएटिवली संतोषजनक रहा, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज था दर्शकों का ‘तरस’ गाने को लेकर जबरदस्त प्यार। एक न्यूकमर के तौर पर, इतने बड़े स्केल का डांस नंबर करना, और वो भी दिनेश विजन सर जैसे प्रोड्यूसर के साथ ,ये मेरे लिए एक सपने जैसा था। आमतौर पर ये मौके बड़े सितारों को ही मिलते हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुझे लगता है कि ये एक संकेत है कि मैं भी लोगों को जोड़ सकती हूं और शायद मेरा खुद का एक हिट डांस एंथम बन सकता है।महाराष्ट्रियन होने के नाते मुझे हमेशा पौराणिक कथाओं और लोक कथाओं में दिलचस्पी रही है। मैंने बचपन में मुंजा की कहानियां सुनी थीं, लेकिन जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो कल्पना और डीटेल देखकर दंग रह गई। शर्वरी ने कहा कि राठी लोककथा को एक बड़े हिंदी फिल्म फॉर्मेट में देखना मेरे लिए बेहद रोमांचक था, और जब मुझे पता चला कि आदित्य सरपोतदार सर डायरेक्टर हैं, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई। हमने कोंकण रीजन में शूटिंग की, और वहां की भाषा, खानपान और लोगों को लेकर उनकी जानकारी बेहद प्रभावित करने वाली थी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714