आज की ख़बरपंजाब

FIR दर्ज करने पर भडक़े छात्र, पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स बोले, मांगें न मानी तो करेंगे उग्र आंदोलन

चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट के मामले में पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा के तहत गेट नंबर-1 का ताला तोडऩे और जबरन अंदर घुसने के मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। वहीं, मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर ने धरने पर बैठे छात्रों में तीखा आक्रोश पैदा कर दिया है। छात्रों का कहना है कि जब तक आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था, तब तक पुलिस द्वारा इस तरह की अचानक कार्रवाई न सिर्फ अस्वीकार्य है, बल्कि माहौल बिगाडऩे वाली भी है। छात्र नेताओं का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस दोनों पहले तक किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से इनकार करते रहेए ऐसे में एफआईआर दर्ज होना दबाव की राजनीति जैसा कदम है। सेक्टर 11 थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार पीयू के अंदर से आए छात्र और अन्य के एक बड़े ग्रुप ने पत्थर मारकर गेट पर लगा ताला और चेन तोडी। छात्रों और बाहरी लोगों ने अंदर घुसने से रोकने पर धक्का मुक्की और हाथापाई की। इससे शिकायकर्ता एसआई प्रतिभा, डीएसपी एसपीएस सोंधी, सेक्टर-17 थाने के एसएचओ रोहित कुमार और वरिष्ठ सिपाही विपिन शर्मा को चोटें आई। सभी घायलों का सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

पुलिस के अनुसार शहर में बीएनएसएस 223, 144 लगी होने के बावजूद भारी संख्या में बाहरी लोग इक_े हुए। जबकि नियमनुसार पांच से अधिक लोग इक्_ा नहीं हो सकते। जबकि पुलिस के मना करने और समझाने के बावजूद बाहरी लोग जबरन पीयू में घुसे। पुलिस की ओर से पीयू के अंदर और बाहर वीडियोग्राफी करवाई गई। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि कैमरे से आरोपियों की पहचान की जा रही है। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने सेक्टर-31 थाने में तैनात एसआई प्रतिभा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। धरने पर बैठे छात्र नेताओं का कहना है कि यदि प्रशासन स्थिति को संतुलित करने या समाधान निकालने में विफल रहाए तो छात्र अपनी अगली रणनीति तैयार करेंगे और आंदोलन को नए स्तर पर ले जाएंगे। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कदम उठाया गया या उन्हें परेशान किया गयाए तो वे 10 नवंबर को हुए प्रदर्शन से कहीं बड़ा आंदोलन खड़ा कर देंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा के प्रतिनिधि अवतार और गगन ने बताया कि उन्हें अब तक पुलिस की ओर से एफआईआर को लेकर कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।

मामला गिरफ्तारी तक पहुंचा, तो होगा माहौल खराब


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

सोमवार की बैठक में वे यह स्पष्ट करेंगे कि अचानक एफआईआर दर्ज करने के पीछे की मंशा क्या है। नेताओं ने चेताया कि मामला गिरफ्तारी तक पहुंचा तो माहौल और खराब होगा।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button