
अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए एक बहुत जरूरी खबर है। मंगलवार से रेलवे ने ट्रेन टिकट के नियमों में एक बहुत बड़ा बदलाव लागू कर दिया है। ट्रेन के तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को अधिक ट्रांसपरेंट बनाने और टिकट दलालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने टिकट बुकिंग का नया नियम लागू किया है। नए नियमों के मुताबिक, 15 जुलाई से आप बिना आधार वेरिफाइड आईआरसीटीसी अकाउंट के तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। दरअसल, पहली जुलाई से रेलवे ने तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी की सर्विस शुरू की थी, जिसे 15 जुलाई से अनिवार्य कर दिया है। टिकट दलालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। पहली जुलाई से तत्काल ट्रेन टिकट बुक कराने के यूजर्स को ओटीपी देना पड़ रहा है। इसके तहत ये ओटीपी आपके आईआरसीटीसी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
15 जुलाई से ओटीपी बेस्ड तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यात्री सुधारों के तहत रेलवे ने वेटिंग टिकट की संख्या पर लिमिट लगाने का निर्णय लिया है। अब ट्रेनों में अधिकतम 25 प्रतिशत तक ही वेटिंग टिकट जारी किए जाएंगे, यानी पहले की तुलना में वेटिंग टिकट की संख्या में कटौती की जा रही है। यह फैसला रेलवे ने पीएमएम सिस्टम के तहत यात्रियों के डाटा का विश्लेषण कर लिया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे आधुनिक तकनीकों के साथ अन्य सोर्सेज से मिली जानकारी के आधार पर ट्रेनों की बुकिंग, कैंसिलेशन और वेटिंग पैटर्न को समझा गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714