
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम मंगलवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया। अभी केवल मॉडल वाई कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। यह कीमत अमरीका की तुलना में 28 लाख रुपए ज्यादा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस टेस्ला शोरूम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। यह स्टोर लोगों के लिए एक एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर काम करेगा। यानी यहां न सिर्फ गाडिय़ां बेची जाएंगी, बल्कि लोग टेस्ला की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को भी करीब से देख सकेंगे।
इवेंट में अभी खास मेहमानों और मीडिया के लोग ही शामिल हो रहे हैं। इसके बाद जल्द ही आम जनता के लिए भी शोरूम खोल दिया जाएगा। अभी केवल मॉडल वाई को भारत में लांच किया गया है। इसे चीन से आयात किया गया है, इसलिए इंपोर्ट ड्यूटी लगने के बाद कीमत 60 लाख रुपए है। आने वाले वक्त में कंपनी स्थानीय उत्पादन पर भी विचार कर सकती है, जिससे कीमतें कम हो सकती हैं। हालांकि, टेस्ला ने अभी तक मैन्युफैक्चरिंग के प्लान के बारे में नहीं बताया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
बुकिंग शुरू, अक्तूबर से होगी डिलीवरी
टेस्ला की वेबसाइट के मुताबिक अब लोग मॉडल वाई ऑर्डर कर सकते हैं। इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 60 लाख रुपए है और रेंज 500 किलोमीटर मिलेगी। दूसरे वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपए है। इसमें 622 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। अक्तूबर से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714