
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारत की ओर से लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसे में पाकिस्तान को हमले का डर सता रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में इस बात को बेशर्मी के साथ कुबूल किया है कि उन्होंने ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्ताव से पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन टीआरएफ यानी रेजिस्टेंस फं्रट का नाम हटवाया था। टीआरएफ, लश्कर-ए-तोएबा से जुड़ा हुआ एक संगठन है, जिसने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। संसद में बोलते हुए डार ने कहा कि यूएनएससी की ओर से पहलगाम हमले से जुड़ा एक निंदा प्रस्ताव आया था और उसमें सिर्फ पहलगाम का जिक्र था, जम्मू कश्मीर नहीं लिखा था। इस पर पाकिस्तान की ओर से आपत्ति जताई गई।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में टीआरएफ को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह प्रस्ताव मंजूर नहीं था और हमने बदलाव किए बगैर प्रस्ताव पर साइन करने से इनकार कर दिया। इशाक डार ने कहा कि हमने यूएन में अपने स्थायी प्रतिनिधि के कहा कि आप इस प्रस्ताव का विरोध करें और पहलगाम के साथ जम्मू कश्मीर का नाम लिखवाएं, साथ ही टीआरएफ का नाम इस प्रस्ताव से हटवाएं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यह भी दावा किया कि इसके बाद कई देशों से उनके पास फोन आए कि आप प्रस्ताव को क्यों बदलवा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान अड़ा रहा और प्रस्ताव को बदलवाया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714