
अबोहर के प्रमुख कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड सहित कई अन्य आपराधिक मामलो में शामिल दो घातक अपराधी बीती रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल फाजिल्का में दाखिल करवाया गया। इस दौरान अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख स. गुरमीत सिंह ने बताया कि इसी वर्ष 22 अप्रैल को फाजिल्का निवासी साहिलप्रीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह की कुछ लोगों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। फाजिल्का पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को काबू किया था जिनसे हुई पूछताछ के आधार पर साहिल जोसन, सुखपाल सिंह पालू व राजिंद्र बिल्ला बल्लूआना भी शामिल किया गया था।
जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर सांय पुलिस को पुख्ता इनपुट मिले कि साहिल और सुखपाल अरनीवाला थाना क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर फाजिल्का सिटी पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर लेख राज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अरनीवाला थाना क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस को देखते हुए आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए की गई फायरिंग में वे दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों की पहचान साहिल जोसन पुत्र संदीप कुमार निवासी चक पछार तथा सुखपाल सिंह उर्फ पालू पुत्र सतनाम सिंह निवासी महुआना रोड, अरनीवाला के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि इन दोनों अपराधियों पर हत्या और कई अन्य गंभीर मामलों के अलावा अबोहर के संजय वर्मा हत्याकांड में इन्होंने अहम भूमिका अदा की थी। जबकि इनका साथी राजिंद्र बिल्ला बल्लूआना सीधे पर पर वर्मा हत्याकांड में शमिल था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस अपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ पूरी तरह से सख्त हो चुकी है और किसी भी गेंगस्टर को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714