यूपी: तीन नए रूटों पर जल्द शुरू होंगी वंदे भारत ट्रेनें

लखनऊ से जल्द ही तीन नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। यह ट्रेनें जयपुर, जम्मू और भोपाल के लिए होंगी। इससे हजारों यात्रियों को सुविधा होगी।
लखनऊ से तीन और रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का खाका तैयार किया जा रहा है। जम्मू, जयपुर व भोपाल के लिए चलने वाली इन वंदे भारत ट्रेनों से रोजाना 3200 यात्रियों को आसान होगी। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहे हैं। एक ओर कानपुर रूट के गंगा पुल की मरम्मत 29 साल बाद की जा रही है। दूसरी ओर, गोरखपुर रूट पर काम चल रहा है। ट्रैक स्पीड बढ़ाई जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जहां ट्रेनें 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं, वहां स्पीड 130 किमी प्रतिघंटे कर दी गई है। अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जम्मू तथा गोमतीनगर स्टेशन से भोपाल एवं जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि गोमतीनगर से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन के बाबत रेलवे बोर्ड के निर्देशों का इंतजार है। अगले तीन महीने के अंदर ये तीनों ही ट्रेनें पटरी पर उतर सकती हैं।
29 व 30 को गोरखपुर रूट की 27 ट्रेनों का संचालन होगा बाधित
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य हो रहा है। इसके चलते 29 व 30 मार्च को गाड़ी संख्या 15031/32 लखनऊ जंक्शन गोरखपुर लखनऊ एक्सप्रेस व 65115/16 भटनी अयोध्या धाम जंक्शन निरस्त रहेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई ट्रेनों का रूट बदला भी गया है। 28 मार्च को चलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 29 मार्च को गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा, 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस, 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 13020 काठगोदाम-हावड़ा, 02564 नई दिल्ली-बरौनी, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते संचालित की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
29 मार्च को गाड़ी संख्या 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस बस्ती की जगह मनकापुर स्टेशन तक ही आएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 14232 बस्ती प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर स्टेशन से संचालित की जाएगी। 28 मार्च गाड़ी संख्या 12522 एर्णाकुलम गोरखपुर एक्सप्रेस सवा घंटे, 29 मार्च को 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 50 मिनट, 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 मिनट, 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 30 मिनट और 15707 कटिहार-अमृतसर डेढ़ घंटे की देरी से चलाई जाएंगी। 30 मार्च को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714