
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों से मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की। पीएम मोदी ने यहां संसद भवन के सभागार में आयोजित राजग सांसदों की एक बैठक में सभी विपक्षी दलों से राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगते हुए उन्हें सर्वसम्मति से चुनने की अपील की। इसमें राजग के सभी घटक दलों के सांसदों को बुलाया गया था। इसमें प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन का राजग सांसदों से परिचय भी कराया।
जानकारी के अनुसार राधाकृष्णन आगामी 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और राजग के घटक दलों के सांसदों के भी मौजूद रहने की संभावना है। राजग ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। इस संबंध में सोमवार देर शाम केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एक अहम बैठक हुई और उसमें तय हुआ कि श्री राधाकृष्णन बुधवार को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714