
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दिल्ली सरकार के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाली दिल्ली 35 वां राज्य बन गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में यहां इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय कॉरपोरेट मामले तथा सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित थे। दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत, मनोज कुमार तिवारी, रामवीर ङ्क्षसह बिधूड़ी तथा योगेंद्र चंदोलिया भी उपस्थित रहे।
हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आयुष्मान भारत में दिल्ली राज्य को शामिल करना एक प्रमुख मुद्दा था। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली में लगभग 6.54 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के लिए कार्ड वितरण 10 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपये का लाभ अतिरिक्त रूप से देगी। समझौते पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.एस. चांगसन और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव डॉ. एस.बी. दीपक कुमार के बीच हस्ताक्षर किए गए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714