आज की ख़बरदेश विदेश

Waves Summit का उद्घाटन कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में फस्र्ट वल्र्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी कलाकारों, कंटेंट क्रिएटर्स, रचनात्मक विचारकों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि वेव्स ये सिर्फ एक छोटा सा नाम नहीं है। ये एक लहर है – कल्चर की, क्रिएटिविटी की, यूनिवर्सल कनेक्ट की। यह एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो आप जैसे हर आर्टिस्ट, हर क्रिएटर का है। जहां हर कलाकार, हर युवा एक नए आइडिया के साथ क्रिएटिव वल्र्ड के साथ जुड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 100 से अधिक देशों के कलाकार, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं। हम प्रतिभा और रचनात्मकता के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रख रहे हैं। वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है जो हर कलाकार और क्रिएटर का है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है।

हमने भारतीय सिनेमा के अनेकों दिग्गजों को याद किया। वेव्य कुछ कर दिखाने का मंच है। गांधीजी के भजन को दुनियाभर के कलाकारों ने आवाज दी। दुनियाभर में भारतीय सिनेमा की गूंज है। वेव्स 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में भारतीय सिनेमा दुनिया के हर हिस्से में भारत को लोकप्रिय बनाने में सफल रहा है। यह रूस में राज कपूर की लोकप्रियता, कान्स में सत्यजीत रे की लोकप्रियता और ऑस्कर में आरआरआर की सफलता से स्पष्ट है। ये ‘क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वल्र्ड’ का सही समय है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में रचनात्मक अर्थव्यवस्था भारत की जीडीपी में अपना योगदान बढ़ा सकती है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

भारत में ऑरेंज इकोनॉमी का उदय काल

पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत में ऑरेंज इकोनॉमी का उदय काल है। कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर, ये ऑरेंज इकोनॉमी की तीन धुरी है। भारतीय फिल्मों की पहुंच अब दुनिया के कोने-कोने में पहुंच रही है। आज 100 से अधिक देशों में भारतीय फिल्में रिलीज होती हैं। इसलिए आज बड़ी संख्या में विदेशी दर्शक भारतीय कंटेंट को सब टाइटल्स के साथ देख रहे हैं।

अगले दशक में 100 अरब डॉलर का होगा भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गुरूवार को कहा कि अगले दशक तक भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग चार गुना की वृद्धि दर्ज करके 100 अरब डॉलर से अधिक का हो जाएगा। अभी यह बाजार करीब 28 अरब डॉलर का है। श्री अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत एक अग्रणी डिजिटल राष्ट्र बन गया है। कहानी कहने की कला और डिजिटल तकनीकों के मिश्रण ने भारत के मनोरंजन और सांस्कृतिक प्रभाव और पहुंच को बढ़ा दिया है। एआई और इमर्सिव तकनीकों के उपकरण हमारी कहानियों को पहले से कहीं अधिक आकर्षक बना सकते हैं और उन्हें तुरंत विभिन्न भाषाओं, देशों और संस्कृतियों के दर्शकों तक पहुँचा सकते हैं। मुझे विश्वास है कि भारत के सुपर-टैलेंटेड युवा वैश्विक मनोरंजन उद्योग पर राज करेंगे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button