आज की ख़बरआर्थिक

महंगे Smart TV में क्यों उड़ाना पैसा, 20 हजार से कम खरीदें ये प्रोजेक्टर

Lumio ने भारत में पहले Arc 5 प्रोजेक्टर को लॉन्च किया था जो पहले पेश हुए Arc 7 का ज्यादा अफोर्डेबल वर्जन है। अब इसकी सेल शुरू कर दी गई है। ये 100 इंच तक की इमेज प्रोजेक्ट कर सकता है और इसमें 200 ANSI लुमेन्स ब्राइटनेस दी गई है। डिवाइस MediaTek MT9630 चिपसेट पर चलता है और इसमें Dolby Audio वाला 5W स्पीकर है।

Lumio Arc 5 अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी। प्रोजेक्टर को भारत में Lumio Arc 7 के साथ पेश किया गया था। Arc 7 के मुकाबले, Lumio Arc 5 एक ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है। ये 100 इंच तक की इमेज प्रोजेक्ट कर सकता है, जिसमें 200 ANSI लुमेन्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। ये MediaTek MT9630 चिपसेट पर चलता है और इसमें Dolby Audio के साथ एक 5W स्पीकर दिया गया है। खास बात ये है कि Lumio ने इस साल अप्रैल में इंडिया में Vision 7 और Vision 9 स्मार्ट TV भी लॉन्च किए थे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Lumio Arc 5 की कीमत और उपलब्धता
Lumio Arc 5 की भारत में कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और ये अभी Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स साइट 1,500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है, जिससे प्रोजेक्टर की इफेक्टिव प्राइस 17,499 रुपये हो जाती है। सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और कैशबैक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Lumio Arc 5 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Lumio Arc 5 100 इंच तक की इमेज प्रोजेक्ट कर सकता है जिसमें 200 ANSI लुमेन्स ब्राइटनेस और HDR10 कंटेंट का सपोर्ट मिलता है। इसमें STR8 Auto Keystone एल्गोरिथ्म दिया गया है, जो 4P ट्रैपेजॉइड करेक्शन के साथ इमेज को परफेक्ट रेक्टैंगल में एडजस्ट करता है। ये 30-डिग्री वर्टिकल और 25-डिग्री हॉरिजॉन्टल एडजस्टमेंट को सपोर्ट करता है।

Lumio Arc 5 का ArcLight Engine पूरी तरह से सील्ड ऑप्टिकल डिजाइन के साथ आता है, जो डस्ट को अंदर जाने से रोकता है, जिससे पिक्चर क्वालिटी लंबे समय तक बनी रहती है। साउंड के लिए प्रोजेक्टर में 5W स्पीकर और ट्यून किया हुआ पैसिव रेडिएटर दिया गया है। ये स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर भी काम कर सकता है या Google Cast के जरिए म्यूजिक स्ट्रीम कर सकता है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Lumio Arc 5 LED प्रोजेक्टर MediaTek MT9630 चिपसेट पर चलता है, जिसे 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। वीडियो प्लेबैक के लिए ये MPEG-2, MPEG-4, H.264, H.265 (HEVC), VP8, VP9 और AV1 कोडेक्स को 1080p रेजोल्यूशन और 60fps तक सपोर्ट करता है। डिवाइस ऑडियो के लिए FLAC, Dolby Digital और Dolby Digital Plus कोडेक्स को सपोर्ट करता है। इसमें L1 Widevine और Netflix ESN सर्टिफिकेशन भी है।

Lumio Arc 5 प्रोजेक्टर Google TV पर चलता है और इसमें ऑफिशियल Netflix सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें 10,000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस मिलता है, साथ ही वॉयस सर्च, Google Photos और कास्टिंग सपोर्ट भी दिया गया है। स्पोर्ट्स और म्यूजिक के लिए TLDR ऐप भी इसमें शामिल है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में HDMI 2.0 (ARC), USB 2.0, Bluetooth 5.1, डुअलल-बैंड Wi-Fi और HDCP 1.4/2.3 सपोर्ट दिया गया है, जिससे ये अलग-अलग डिवाइस के साथ कम्पैटिबल बनता है। ये Minion Noir रिमोट के साथ आता है। प्रोजेक्टर का वजन 1.33kg है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button