
स्कूल बसों को लेकर आर.टी.ए. विभाग की रहनुमाई में एक संयुक्त टीम की ओर से सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी अभियान लगभग एक सप्ताह तक चलाया गया। इस अभियान के तहत जिलेभर के स्कूल की बसों को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की कमेटी ने निर्धारित जगह बुलाकर चैक किया। अभियान में पूरे जिले की लगभग 657 बसों को चैक किया, जिनमें से लगभग 154 के आसपास बसों में खामियां मिली। अधिकतर बसों में महिला परिचालक के पास कंडक्टर लाइसैंस उपलब्ध नहीं था।
हैरान करने वाली बात तो यह थी कि बसों में स्पीड गवर्नर लगे हुए मिले, लेकिन अधिकतर बसों के चल नहीं रहे थे। कई बसों के सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी दिक्कत थी। अधिकतर कैमरों पर धूल जमा थी, जिस कारण कैमरों की एल.ई.डी. में साफ फोटो दिखाई नहीं दे रहे थे। फर्स्ट बॉक्स से लेकर, स्टीकर, शीशों सहित व बसों में लगे जी.पी.एस. सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे थे। टीम को चैकिंग दौरान काफी खामियां मिली है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
विदित रहे कि 9 दिसम्बर को यह अभियान डी.सी. के आदेश पर शुरू किया गया था ताकि धुंध के समय से पहले बसों की फिटनेस को जांचा जाए। अगर बसों में फिटनेस होगी तो हादसे कम होने का खतरा रहेगा। बच्चों को भी सफर में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। टीम में मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर अनिल सैनी, मकैनिक रोडवेज गुरजंट सिंह, ए.एस.आई. पुलिस विभाग, एजुकेशन डिपार्टमैंट से संबंधित एस.डी.एम. की टीम का सदस्य को रखा गया था।
एक सप्ताह में खामियां नहीं करवाई दूर तो होंगे चालान
टीम की ओर से खामियां मिलने वाले स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। एक सप्ताह में बसों की कमियां दूर कर दोबारा कमेटी के समक्ष जांच करवानी होगी। अगर एक सप्ताह में भी खामियां दूर नहीं हुई तो टीम द्वारा अभियान चलाकर रूटों पर स्कूल बसों के चालान किए जाएंगे।
यहां-यहां इतनी बसों की हुई चैकिंग
बता दें कि कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी में 238, कलायत में 45, सीवन में 63, राजौंद में 51, गुहला अनाज मंडी में 117 व पूंडरी अनाज मंडी में 143 बसों को चैक किया गया है। सुबह 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक जांच की गई। 157 बसों की चैकिंग की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714