Women’s T20 World Cup 2024 : आज भारत के सामने पाकिस्तान

नई दिल्ली-आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 वल्र्ड कप 2024 का आगाज़ हो गया है। यूएई में इस बार वल्र्ड कप खेला जा रहा है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ की। भारत को उनके टी-20 वल्र्ड कप के इतिहास की रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी हार मिली। कीवी टीम ने भारत को 58 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को 161 रन का टारगेट दिया था।
इसके जवाब में भारत 102 रन पर ही ऑल आउट हो गया। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का अगला मुकाबला छह अक्तूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है। पाकिस्तान ने फातिमा सना की कप्तानी में वल्र्ड कप में जीत के साथ आगाज़ किया। उन्होंने श्रीलंका को हराया। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक टी-20 में कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया ने दस तो पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714