ताजमहल में तीन दिन मिलेगा निशुल्क प्रवेश, शाहजहां-मुमताज की असली कब्रों का कर सकेंगे दीदार

ताजमहल में शाहजहां के उर्स के दौरान 26 और 27 को दोपहर 2 बजे और 28 जनवरी को पूरे दिन असली मजार का दीदार हो सकेगा। तीन दिन यहां निशुल्क प्रवेश रहेगा। इसे देखते हुए रेड और यलो जोन में अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे।
ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। तीन दिन चलने वाले आयोजन के दाैरान असली मजार का दीदार करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवान अलग-अलग पॉइंट पर लगाए जाएंगे। वहीं यलो जोन में भी सुरक्षा कड़ी रहेगी। हर आने जाने वालों की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस बार 26 से 28 जनवरी तक बादशाह शाहजहां का 370वां उर्स मनाया जाएगा। 26 और 27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद शाहजहां और मुमताज की असली मजार खोली जाएंगी। 28 जनवरी को पूरे दिन मजार का दीदार हो सकेगा। इस दाैरान आम पर्यटक आ और जा सकेंगे। इनका प्रवेश भी निशुल्क रहेगा। एक संगठन ने ताजमहल में जलाभिषेक के लिए स्थानीय न्यायालय में याचिका भी दायर कर रखी है। प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। पूर्व में संगठन के पदाधिकारी जल चढ़ाने जाने के दाैरान पकड़े भी जा चुके हैं। इसको देखते हुए अलर्ट किया गया है।
ताजमहल के रेड जोन (अंदर परिसर) की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है। वरिष्ठ कमांडेंट वीके दुबे ने बताया कि पहले से ही सुरक्षा कड़ी है। उर्स को देखते हुए प्रत्येक बिंदु पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इस संबंध में कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी।
उधर, यलो जोन यानी ताजमहल के बाहर की सुरक्षा पुलिस और पीएसी के पास है। सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताज के पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट बैरियर पर पहले से फोर्स लगा हुआ है। उर्स के दाैरान भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया जाएगा। यमुना किनारे भी पुलिस-पीएसी कर्मी रहेंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714