#ViralVideoमनोरंजन

ये अनोखा डांस देखकर हिल जाएगा दिमाग! ज़मीन पर होते हैं पांव, पर हवा में उड़ने लगती हैं डांसर्स ..

आपने दुनिया में बहुत सी ऐसी चीज़ें देखी होंगी, जो अपने आपमें अनोखी हैं. इनमें से कुछ के बारे में तो हम जानते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं, जो काफी अलग हैं. जितनी बड़ी दुनिया है, उतनी तरह के यहां लोग हैं. कोई कुछ अलग करता है तो कोई कुछ नया कमाल दिखाता है. हालांकि कई चीज़ें ऐसी भी हैं, जो सदियों से वैसी की वैसी चली आ रही हैं, फिर भी अनोखी ही हैं.

वीडियो में लाल, हरे और सफेद रंग की ड्रेस पहने कई लड़कियां गोलाई में घूमती हुई नजर आ रही हैं. आपको देखकर लगेगा कि अचानक वो सभी हवा में उड़ती हुई सी नज़र आने लगती हैं. यही इस नृत्य कला की विशेषता है. इसमें डांसर्स को बेहद धीरे और छोटे कदम लेकर चलना पड़ता है और कुछ इस तरह आगे बढ़ते हैं कि लगने लगता है कि वो उड़ रहे हैं. डांस के दौरान शरीर को एक खास एंगल में स्थिर करना पड़ता है और फिर बहुत ही छोटे-छोटे कदमों से चलना पड़ता है.

 

 

यह भी पढ़ें ...  सिंगर इंदरजीत निक्कू की एक्सीडेंट में मौत? जानिए क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई

वीडियो को ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में बताया गया है ये डांस काकेशस माउंटेन रीजन में किया जाता है और इसे अबेज़ेक कहते हैं. वीडियो को 27 अगस्त को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये इलाका रूसी संस्कृति से काफी प्रभाव में है और ये डांस भी रूस में बेरेजका डांस (Berezka Dance) के नाम से किया जाता है.

 

disclamer-hindxpress-news

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button