
अमृतसर
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार देर रात यात्रियों ने हंगामा कर दिया। दरअसलए फ्लाइट 191 रात 12 बजे कैंसिल हो गई थी। यह फ्लाइट अमृतसर से दुबई जाने वाली थी। इस फ्लाइट में यात्री करीब छह घंटे तक उड़ान भरने के इंतजार में बैठे रहे। फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिलते ही यात्री भडक़ गए। एयरलाइन के पास माफी मांगने के अलावा कोई जवाब नहीं था। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या 191 को शनिवार शाम करीब सात बजे अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी। यात्री तय समय पर एयरपोर्ट पहुंचे और अपना चेकइन भी कराया। करीब एक घंटे पहले यानी शाम करीब छह बजे यात्रियों को फ्लाइट में बैठाया गया ताकि विमान तय समय पर उड़ान भर सके, लेकिन विमान ने उड़ान नहीं भरी। मिलन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि फ्लाइट में पानी देने वाला कोई नहीं था।
तीन घंटे बाद यात्रियों का सब्र टूटने लगा। नौ बजे यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर हंगामा करना शुरू कर दियाए लेकिन एयरलाइंस ने कहा कि फ्लाइट जल्द ही उड़ान भरेगी। इतना ही नहींए जब फ्लाइट में क्रू का समय खत्म हो गया, तो उन्हें भी बदल दिया गया, लेकिन यात्रियों को सही जानकारी नहीं दी गई। तनवीर सिंह ने बताया कि फ्लाइट में करीब 184 यात्री थे। फ्लाइट पूरी तरह से भरी हुई थी। रात 11 बजे सभी यात्री शोर मचाने लगे। फ्लाइट के यात्रियों ने स्टाफ पर सही जानकारी देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। छह घंटे तक विमान में बैठने के बाद जानकारी मिली कि रविवार को फ्लाइट कैंसिल हो गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714