
चंडीगढ़-चंडीगढ़ नगर निगम के जारी वित्तय संकट को लेकर मेयर की ओर से आज बुलाई गई हॉउस मीटिंग राजनीती की भेंट चढ़ गई। दोपहर बाद तय समय अनुसार जैसे ही मीटिंग शुरू हुई और इंडिया गठबंधन कांग्रेस व आप के पार्षदों ने निगम ने नव नियुक्त कमिश्नर अमित कुमार के स्वागत करने की बात की तो विपक्षी पार्षदों ने मीटिंग को लेकर मेयर से सवाल जवाब शुरू कर दिए। भाजपा परसद सौरभ जोशी ने शार्ट टाइम में मीटिंग बुलाने को लेकर निगम के सचिव गुरिंदर सिंह सोढ़ी से पूछा कि क्या आज की मीटिगं नियमों अनुसार बुलाई गई है।
इसी बीच मेयर से इंडिया गठबंधन के पार्षदों ने ही मीटिंग को लेकर सवाल जवाब किए और इतराज ज़ाहिर किया कि बिना किसी एजंडे और अन्य जानकारी दिए इस महत्पूर्ण मींटिंग में उन्हें बुलाया गया। मीटिंग को लेकर हंगामा कर रहे पार्षदों को नवनियुक्त कमिश्नर अमित कुमार ने शांत करने की कोशिश की लेकिंग हंगामा जारी रहा। आप पार्षद हरदीप सिंह बूटेरला ने मेयर से नगर निगम के वित्तय संकट को लेकर निगम के सचिव से इस वर्ष किए गए खर्च और आमदनी के बारे में जानकारी मांगी। सचिव कमिश्नर गुरिंदर सिंह सोढ़ी ने हॉउस को सितंबर 2024 तक के लिए नगर निगम के खर्चे और आमदनी के बारे में आंकड़े पेश किए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इसी बीच भाजपा पार्षद हरप्रीत कौर बबला ने मेयर से पूछा कि अगर नगर निगम वित्तय संकट में है तो पिछली मीटिंगों में करोड़ों रुपए के एजंडे पारित क्यों किए गए। इसी बीच अन्य पार्षदों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। हंगमा कर रहे पार्षदों से मेयर कुलदीप कुमार ने निगम के वित्तय संकट को लेकर बुलाई गई इस बैठक में गंभीरता से चर्चा करने की अपील की और कहा कि नगर निगम के लिए यह मीटिंग अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह आने वाले मेयरों के लिए लाभदायक रहेगी।
इसके बावजूद हंगामा जारी रहा। मेयर ने हंगामा कर रहे पार्षदों को कहा कि उन्हें लगता है कि इस महत्वपूर्ण मीटिंग को लेकर किसी कि कोई रूचि नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने यह मीटिंग बुला कर गलती की। मेयर कुलदीप कुमार ने हंगामा शांत न होते देख कहा कि इस मुद्दे पर अब वह बाद में मीटिंग बुलाएंगे, इसी के साथ मेयर ने मीटिंग समाप्त करने की घोषणा कर दी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714