
चंडीगढ़
भारत में फिनटेक शिक्षा में बदलाव लाने के प्रयासों को जारी रखते हुए चितकारा यूनिवर्सिटी ने पंजाब में अपने राजपुरा परिसर में डा. राज पी नारायणम फिनटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स का आधिकारिक लांच किया। यूनिवर्सिटी में मौजूद अपनी तरह के पहले इस सेंटर का उद्देश्य तेजी से विकसित होते फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करना है, जो छात्रों को अकादमिक लर्निंग और उद्योग उन्मुख विशेषज्ञता का संयोजन प्रदान करेगा। सेंटर का लांच ग्लोबल फिनेटेक क्रांति के नेतृत्व की भारत की महत्वाकांक्षाओं में बड़ी उपलब्धि हैए जो युवा पेशेवरों को ज़रूरी कौशल प्रदान कर इस गतिशील उद्योग में उत्कृष्ट परफोर्मेन्स के लिए तैयार करेगा। सेंटर के पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक अनुभवों को भी शामिल किया गया हैए ताकि छात्र फिनटेक इकोसिस्टम की वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। 25 छात्रों के एक चयनित समूह को डा. राज पी नारायणम और जैगल के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा, जो उद्योग जगत के नेताओं से जानकारी प्राप्त करेंगे।
डा. राज नारायणनम संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष जैग़ल ने इस अवसर पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा किए डा. राज पीण् नारायणम फिनटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का लांच एक बड़ी उपलब्धि है, जो मेरे दिल के बेहद करीब हैए क्योंकि यह फिनटेक सेक्टर को कुछ देने तथा पेशेवरों को फिनटेक में नए अवसर प्रदान करने की मेरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सेंटर अकादमिक और उद्योग जगत के बीच के अंतर को दूर करेगाए ऐसा पाठ्यक्रम लेकर आएगा जिसमें सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण का संयोजन शामिल किया गया है। यह सुनिश्चित करेगा कि छात्र न सिर्फ अकादमिक रूप से सक्षम हों बल्कि उद्योग जगत के लिए भी तैयार हों। फिनटेक लीडर्स की नई पीढ़ी को बढ़ावा देकर यह सेंटर कुशल कार्यबल के निर्माण के भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में योगदान देगा, जो ग्लोबल फिनटेक क्रांति को गति प्रदान करने में सक्षम हों। डिजिटल बैंकिंग में इनोवेशन्सए मोबाइल पेमेंट और निवेश टेक्नोलॉजी के चलते भारत में फिनटेक सेक्टर तेज़ी से विकसित हो रहा है। प्रोडक्ट मैनेजमेंट डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल कंप्लायन्स में कुशल पेशेवरों की मांग इतनी अधिक कभी नहीं रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714