
Police Commemoration Day 2024: आज देशभर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जा रहा है। इस मौके पर चीनी सेना के हमले में शहीद हुए भारतीय पुलिस के 10 जवानों की शहादत को याद किया जा रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहीं उन शहीदों के अलावा पुलिस के अन्य शहीद जवानों की कुर्बानी को भी इस मौके पर नमन किया जा रहा है। चंडीगढ़ में भी पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सेक्टर-17 में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा शहीदों की स्मृति में परेड का आयोजन किया गया।
इस परेड में चंडीगढ़ पुलिस की तीन और पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी ने शहीदों के सम्मान में परेड की। जिसका नेतृत्व चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी धीरज कुमार कर रहे थे। वहीं इस मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव और अन्य अधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही सिर झुका कर शहीदो के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के आईजी आरके सिंह, एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी, एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर, एसपी हेडक्वार्टर केतन बंसल और अन्य अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी थी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714