डेराबस्सी पुलिस ने पकड़े तीन मोबाइल चोर

डेराबस्सी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लोगों के मोबाइल फोन चुराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ओर 20 मोबाइल फोन करे बरामद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रमुख मनदीप सिंह ने बताया कि बदमाशों और झपटमारों द्वारा किए जा रहे अपराध को रोकने के लिए एसएसपी मोहाली दीपक पारीक द्वारा चलाए गए। अभियान के तहत मनप्रीत सिंह पीपीएस एसपी ग्रामीण के दिशा निर्देश के तहत पुलिस अधीक्षक डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ के कुशल नेतृत्व में डेराबस्सी ने जीरकपुर क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
थानाध्यक्ष के अनुसार संजीव कुमार पुत्र नसीब सिंह निवासी मकान नंबर-496 रिंग रोड रायपुर रानी हरियाणा के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डेराबस्सी पुलिस टीम ने आरोपियों के नक्शेकदम पर चलते हुए पहले विकास कुमार पुत्र सुशील कुमार को गिरफ्तार किया। उसके बाद रोहित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले की पूछताछ में नीसू पुत्र मिल्खी राम निवासी मीरपुर थाना डेराबस्सी को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से अलग-अलग घटनाओं में जब्त किए गए कुल 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714