दिल्ली पुलिस ने पकड़ी 2000 करोड़ की कोकीन

नई दिल्लीड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके पास से 560 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन जब्त की है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त कोकीन की कीमत 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। नार्को-टेरर एंगल की भी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सैल ने बताया कि 2,000 करोड़ रुपए कीमत की 560 किलो से ज्यादा की कोकीन जब्त की गई है। यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी है। दक्षिणी दिल्ली में एक छापेमारी के बाद इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का हाथ है। यह कार्रवाई दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का एक हिस्सा है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए चारों आरोपी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का हिस्सा हैं। आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई और खुलासे हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है। आने वाले समय में ऐसी और भी कार्रवाई देखने को मिल सकती हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714