
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। शिमला पुलिस की टीम ने अब जुब्बल क्षेत्र में दो महिलाएं चिट्टे के साथ पकड़ी हैं। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के कब्जे से 14.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे की खेप कब्जे में लेकर आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज भी खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि महिलाएं चिट्टा कहां से लेकर आई और कहां सप्लाई करने जा रही थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिलाओं से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने खड़ापत्थर में नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस की टीम ने शिमला से रोहड़ू की तरफ जा रही एक हरियाणा नवंबर की कार को रोक कर चेक किया तो कार में बैठी दो महिलाएं बैठी थी। पुलिस ने कार से 14.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी महिलाओं की पहचान नीलम उम्र 30 साल ओल्ड जुब्बल एवं दूसरी महिला की पहचान मनिंदर कौर उम्र 38 साल यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़ी गई दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। एसपी संजीव गांधी ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
 
				
 
						





Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714