आज की ख़बरचंडीगढ़

पंजाब के बाद अब चंडीगढ़ के स्कूलों में भी छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है

चंडीगढ़ के स्कूलों में भी छुट्टियां

 भीषण गर्मी को देखते हुए पंजाब के बाद चंडीगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. चंडीगढ़ के स्कूलों में कल यानी 22 मई से 30 जून तक छुट्टियां हैं. इस बारे में ट्वीट करते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने कहा कि भीषण गर्मी की यह लहर स्कूल जाने वाले छात्रों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती है.

अत: 22 मई से 30 जून तक यू. टी। चंडीगढ़ में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के दौरान बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने लिखा कि आज यानि 21 मई को चंडीगढ़ के स्कूलों में भी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों से पहले आखिरी कार्य दिवस होगा

आपको यह भी बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ के स्कूलों में 23 मई से 30 जून तक छुट्टियां होने की खबर सामने आई थी, लेकिन आज चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर बताया कि कल से स्कूल बंद रहेंगे. टी। सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब में 21 मई से 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. इस समय चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में चल रहे ‘लू’ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, जिसके चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में भी छुट्टियां कर दी गई हैं

यह भी पढ़ें ...  जालंधर में UMA इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैक्ट्री में लगी आग :रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button