आज की ख़बरपंजाब

पंजाब में आ रही केँद्र की टीम, पराली प्रबंधन की करेगी जांच

पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिसका असर पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ भी देखने को मिल रहा है। अभी तक पंजाब में 5299 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें से 3162 मामले सिर्फ बीते 10 दिन में दर्ज किए गए। पंजाब में सख्ती के बावजूद इसे रोकना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं इंतजामों को देखने के लिए 13 नवंबर को एक टीम पंजाब पहुंच रही है।

पंजाब में पराली जलाना ना रुकने के कारण चंडीगढ़ रेड जोन में पहुंच चुका है। जबकि पंजाब के 5 जिले ओरेंज अलर्ट पर हैं। चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) शनिवार मध्यरात्रि 325 और अधिकतम 408 दर्ज किया गया। वहीं, पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में सबसे अधिक एक्यूआई 280 दर्ज किया गया, जबकि सर्वाधिक 360 दर्ज हुआ। अमृतसर में एक्यूआई 240 रहा, जबकि सर्वाधिक 312 तक पहुंच गया। इसी तरह बठिंडा का एवरेज एक्यूआई 170, जालंधर का 173, खन्ना का 202, लुधियाना का 216, पटियाला का 148 और रूपनगर का 225 दर्ज किया गया है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

अब सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद पंजाब में पराली प्रबंधन की जांच करने के लिए केंद्र से टीम आ रही है। 13 नवंबर को ये टीम पंजाब में होगी। यहां ये टीम प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण और कृषि विभाग से बातचीत कर उनके प्रयासों की जांच करेगी। दरअसल, सख्ती के बाद भी पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। पंजाब में पराली जलाने की सबसे अधिक मामले संगरूर में दर्ज किए गए हैं। जहां 887 एफआईआर हुई हैं। वहीं अमृतसर में 633 और तरनतारन में 612 मामले दर्ज किए गए।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button