पाकिस्तान में आए भूकंप ने हिलाई दिल्ली

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल भूकंप तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप के ये झटके अपराह्न 12.58 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में इस्लामाबाद से 359 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम और अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम में 31.25 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.52 डिग्री दक्षिणी देशांतर पर जमीन की सतह से 33 किलोमीटर की गहराई में था। पाकिस्तान में आए भूकंप का असर भारत में भी दिखाई दिया। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के स्थान, चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने यह जानकारी दी।
एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 29 अगस्त को 5.7 तीव्रता के भूकंप ने अफगानिस्तान को हिलाकर रख दिया था और भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान तक झटके महसूस किए गए थे। इसका असर इस्लामाबाद, पंजाब के कुछ हिस्सों और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों सहित पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भी महसूस किया गया। दोनों देशों में भूकंप से जान-माल के किसी नुकसान की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
				






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714