
मोगा-पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान मोगा हलके के गांव मालिया वाला में जहां मोगा विधायक का गांव वासियों द्वारा जमकर विरोध किया गया। वहीं गांव मांगेवाला में महिला उम्मीदवार के पति द्वारा दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर प्रहार करने के चलते वहां माहौल खराब हो गया। जिसके बाद थाना सागर पुलिस द्वारा हवाई फायर कर माहौल को शांत किया गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव मल्लियां वाला में मंगलवार को सरपंच पद के लिए मतदान के दौरान मोगा विधायक अपने को समर्थकों के साथ गांव पहुंची। वह मतदान केंद्र के अंदर जाना चाहती थी। इसको लेकर गांव वाले भडक़ गए कि वह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चाहते हैं। वह गांव में किसी तरह का भी लड़ाई झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन सत्ताधारी पक्ष की धक्केशाही के चलते गांव वासी भडक़ गए।
उनके द्वारा विधायक का जमकर विरोध करने के साथ-साथ नारेबाजी की गई। जिसके बाद वहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद मोगा विधायक को उसके साथियों को सुरक्षित गांव से निकला गया। उधर गांव मांगेवाला में दोपहर के समय उसे समय हालत बिगड़ गए। जब दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। एक पक्ष के सरपंच पद के उम्मीदवार के पति द्वारा कुछ लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद वहां दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। वहां पर मौजूद पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग करके माहौल को शांत किया गया। झगड़े में मेजर सिंह, बलदेव सिंह, हरदेव सिंह घायल हो गए थे। वहीं, हल्का बाघापुराना के गांव कोटला मेहर सिंह वाला में चुनावी हिंसा हुई। जहां जमकर ईंट रोड़े के अलावा गोलियां चली। जिसमें एक गोली गुरचरण सिंह 26 साल के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मोगा के सिविल अस्पताल लाया गया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714